कटिहार, दिसम्बर 25 -- आजमनगर। एक संवाददाता जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आजमनगर प्रखंड के केलाबारी पंचायत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बागछल्ला मैदान में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाना है। शिविर में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल 19 काउंटर लगाए गए थे। ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों को शिविर से लाभ भी मिला। जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचलाधिकारी मोहम्मद ...