गंगापार, नवम्बर 21 -- प्रशासन की सख्त मनाही और जागरूकता अभियानों के बावजूद विकास खंड क्षेत्र उरुवा के ग्रामीण इलाकों में पराली जलाने का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है,जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। धान के फसल की मड़ाई के बाद किसान खुलेआम खेतों में पराली जला रहे हैं। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि बड़े पैमाने पर पराली को आग के हवाले किया जा रहा है, जिसका धुआं वातावरण में फैलकर प्रदूषण बढ़ा रहा है। शासन ने पराली जलाने पर जुर्माने और कार्रवाई का स्पष्ट निर्देश दिया है, लेकिन स्थानीय स्तर पर इन आदेशों का प्रभाव जमीन पर नजर नहीं आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही इस गतिविधि से पर्यावरण को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ आस-पास के गांवों में धुआं फैलने से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। प्रशासनिक टीमों द्वारा कई बार रोक-टोक के बावजू...