प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। किसानों का गेहूं खरीदने और उन्हें उपज का उचित मूल्य देने के लिए प्रशासन की ओर से सोमवार से 67 क्रय केंद्रों का संचालन शुरू हो गया, हालांकि पहले दिन किसी केंद्र पर खरीद नहीं हुई। इस बार किसानों का गेहूं खरीदने के लिए प्रशासन की ओर से 67 केंद्रों की स्थापना की गई है। सोमवार को जिला विपणन अधिकारी जितेंद्र यादव ने दर्जनभर केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियां जानी। उन्होंने बताया कि केंद्र प्रभारियों को किसानों से मिलकर उन्हें गेहूं की तौल कराने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। गेहूं की फ़सल अभी खेतों में खड़ी है, उम्मीद है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से केंद्रों पर तौल शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...