बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनने पर धरना और महापंचायत स्थगित हो गई है। किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि अगर गुलदार ने फिर किसी को मारा तो उसका जिम्मेदार वन विभाग होगा। गुलदार की समस्या को लेकर भाकियू अ का नजीबाबाद और बिजनौर डीएफओ कार्यालय पर धरना चल रहा है। 25 सितम्बर की किसानों ने महापंचायत की घोषणा की है। किसानों की घोषणा के बाद शुक्रवार को नजीबाबाद चीनी मिल के गेस्ट हाउस में भाकियू अ के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि अफसरों ने जानकारी दी है कि गुलदार से निगरानी के लिए चार ड्रोन और खरीदे गए हैं। 2 टै्रंकुलाइज गन मंगाई गई है। जिसकों चलाने के लिए डॉक्टरों की तैनाती के लिए श...