गंगापार, अगस्त 7 -- बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट बारा सीमेंट वर्क्स ने 1000 राहत पैकेट वितरित कराने का बीड़ा उठाया है। कंपनी द्वारा प्रशासन के माध्यम से बिस्कुट, नमकीन, पेयजल व सेनेटरी पैड जैसी आवश्यक सामग्री से युक्त राहत किट्स तैयार कर बाढ़ पीड़ितों को उपलब्ध कराई गईं।कंपनी प्रबंधन ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा है। प्रयागराज में आई आपदा को देखते हुए कंपनी ने सहयोग की भावना से यह कदम उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...