अलीगढ़, मई 23 -- प्रशासन ने बुधवार की रात आई आंधी-तूफान को लेकर जनपद में सर्वे कराया, जिसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। सर्वे में जिले में दो लोगों की मृत्यु हुई है। एक मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया है, जबकि दूसरे मृतक का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। पोस्टमार्टम नहीं करने वाले को सरकारी सहायता नहीं मिलेगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रमोद कुमार ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर 16 लोग घायल हुए। 14 मकान जिले में क्षतिग्रस्त हो गए। जनपद में पांच पशुओं की हानि हुई है। प्रशासन के स्तर से संबंधित लोगों को दैवीय आपदा से मदद उपलब्ध कराई जा रही है। एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रमोद कुमार ने बताया कि तहसीलों के स्तर से सर्वे रिपोर्ट मिली है। इसे शासन स्तर पर भेजा गया है। नियमानुसार संभव को मदद दी जाएगी। कई जगह पर गिरी मकान की दीवार अलीगढ़। जिले मे...