गंगापार, नवम्बर 18 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। करनाईपुर में हुए बवाल के बाद अधिवक्ता संघ खुलकर प्रशासन के समर्थन में आ गया हैं। संघ ने इसकी जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है। फूलपुर तहसील क्षेत्र के करनाईपुर में नायब तहसीलदार व अन्य तहसील कर्मियों पर हुए हमले के बाद तहसील अधिवक्ता संघ खुलकर तहसील प्रशासन के पक्ष में आ गया है। अध्यक्ष एसपी त्रिपाठी ने कहा कि अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। संघ ने मांग की कि घटना की पूर्ण जांच होनी चाहिए। मौके पर रवींद्र प्रताप सिंह, विक्रम प्रजापति, दिलीप आजाद, आशीष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...