मोतिहारी, दिसम्बर 5 -- मोतिहारी। कोटवा ओवरब्रिज के आगे दिपऊ कट के पास हादसा के बाद फ्लाईओवर बनाने की मांग जोड़ पकड़ रही है। वहां बार बार हादसा होने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से फ्लाईओवर बनाने के लिये एनएचएआई को प्रस्ताव भेजा गया है। एनएचएआई उस पर विचार कर रही है। फिलहाल दिपऊ कट को बंद करा दिया गया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि दिपऊ मोड़ के पास फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव एनएचएआई को पूर्व में भेजा गया है। फ्लाईओवर बनने केबाद वहां हो रहे हादसा पर रोक लग जायेगी। इस संबंध में दरभंगा एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशुतोष सिन्हा ने बताया कि दिपऊ कट के पास फ्लाईओवर बनाने की दिशा पर विचार चल रहा है। उसके आगे भी एक ब्रिज है। इसको लेकर कोशिश हो रही है, हालांकि अभी फाइनल नहीं हुआ है। 03 दिसम्बर की रात में दिपऊ कट को किया गया बंद : 03 दिसम्बर की आ...