गिरडीह, मई 27 -- गिरिडीह। किसान जनता पार्टी के अवधेश कुमार सिंह अधिवक्ता पर तिसरी अंचल कार्यालय में जानलेवा हमला करने एवं उल्टे झूठा मुकदमा बनाकर जेल भेजने से आक्रोशित किजपा के सदस्यों ने मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में बैठक की। बैठक किजपा के केंद्रीय कमेटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह अधिवक्ता ने कहा कि कुछेक प्रशासनिक पदाधिकारियों उन्हें जान से मारने की जो योजना बनायी थी, उस नापाक मंसूबे को किसानों ने विफल कर दिया। इसके बाद प्रशासन के लोगों ने किजपा के क्रांतिकारी नेताओं पर संगीन अपराध करने का झूठा मुकदमा किया और जेल भेजा, ताकि न्यायालय के आदेश के आलोक में रजिस्टर टू की प्रति अंचल अधिकारी को देना नहीं पड़े। न्यायालय ने पीड़ित किसानों के दर्द को समझते हुए सभी 17 क्रांतिकारी किसान नेताओं को जमानत पर मुक्त किया। जिससे एक बार फिर भ्रष्ट प्रशा...