गंगापार, अप्रैल 30 -- कोरांव/गिरगोंठा हिन्दुस्तान संवाद। पाठा के इस इलाके में पिछले एक हफ्ते से लोग पेयजल के लिए बिलबिला रहे हैं, लेकिन पीने के पानी का कोई इंतजाम नहीं है। जबकि जिला प्रशासन बता रहा है कि पाठा के कोरांव, शंकर गढ़ तथा मेजा के पेयजल प्रभावित गांवों में 35 टैंकर पहुंच गए हैं, साथ ही ब्लॉकों में कंट्रोल रूम भी खोल दिए गए हैं। लेकिन तहसील से लेकर ब्लॉकों में ऐसा कहीं कुछ भी नहीं दिखाई देता। कोरांव तहसील में रजिस्ट्रार कानूनगो कैलाशनाथ ने बताया कि कोरांव के बेलहट, लतीफपुर, बभनपटटी, बड़ोखर, महुली, केड़वर और जमुहरा सहित सात गांवों में पेयजल किल्लत है। यहां के लिए 10 टैंकर जिला प्रशासन से मांग की गई है लेकिन अभी तक तहसील को एक भी टैंकर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। वहीं बेलवनिया गांव के मजरा जमुहरा आदिवासी बस्ती में सोमवार से खुद ग्राम ...