संभल, जून 17 -- बहजोई। अनाज मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हुई कार्रवाई के बाद एसडीएम चन्दौसी विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पालिका व पुलिस की टीम ने इसलामनगर चौराहा पर अतिक्रमण कारियों को अतिक्रमण हटाए जाने के लिए चेतावनी दी। इससे व्यापारियों समेत लोगों में हडकंप मच गया। मंगलवार को अभियान चलाया जाएगा। सोमवार की रात आठ बजे करीब एसडीएम विनय कुमार मिश्रा पालिका व पुलिस की टीम के साथ इसलामनगर चौराहा पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर चेतावनी दी। इससे व्यापारियों में हडकंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। एसडीएम ने बताया कि इसलामनगर चौराहा समेत इसलामनगर रोड पर अनाज मंडी तक सड़क पर स्थाई रूप से मकानों का निर्माण कर किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके अलावा एनएच पर स्थित मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को च...