बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- कई मार्गों में दोपहिया वाहनों के चलाने पर भी रही पाबंदी बाजारों में नहीं के बराबर चली गाड़ियां, हाइवे भी रहे सुनसान फोटो : सन्नाटा01-बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ के पास शुक्रवार को पसरा सन्नाटा। सन्नाटा02-अस्पताल मोड़ के पास दोपहिया वाहनों को रोकते पुलिस के जवान। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसी भी चुनाव की मतगणना के दौरान शहर में इतनी सख्ती पहली बार देखने को मिली। प्रशासन की सख्ती के कारण शहर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। कई मार्गों में दोपहिया वाहनों के चलने पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी। बाजार में इक्का-दुक्का ई-रिक्शा को छोड़ दें तो गाड़ियां नहीं के बराबर चली। काम से निकले लोगों को पैदल ही जाना पड़ा। शहर से सटे एनएच 20 पर भी आम दिनों की अपेक्षा काफी कम गाड़ियां चल रही थी। मतगणना को लेकर शहर में बड़े वाहनों का प्र...