मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- कस्बे के डीएवी कालिज में हुए उज्ज्वल राणा आत्मदाह प्रकरण में प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मोनू ने गहरा रोष व्यक्त किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटना के बाद अधिकारियों और नेताओं द्वारा दिए गए आश्वासन झूठे निकले हैं। एक महीना बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट प्रतिनिधिमंडल को नहीं सौंपी गई है, जिससे पीड़ित परिवार और छात्र असंतुष्ट हैं। मोनू ने कहा कि कॉलेज बंद होने से करीब 1500 छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। न तो ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है और न ही ऑफलाइन, जबकि परीक्षाएं सिर पर हैं। प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आठ दिसम्बर को डीएवी कॉलेज के बाहर विशाल धरना दिया जाएगा और प्रशासन से जवाब मांगा ...