मैनपुरी, अक्टूबर 30 -- प्रशासन की लापरवाही के बदौलत शहर में लगने वाला जाम जनता के लिए नासूर बन गया है। जबकि तिराहे चौराहे पर यातायात पुलिस भी तैनात होती है, लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण करने वालों में कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते दिनभर बड़े चौराहे से लेकर क्रिश्चियन तिराहे तक लोग जाम के झाम में जूझते हैं। शहर वासियों ने डीएम से रोज-रोज होने वाली परेशानी से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई। शहर के बड़ा चौराहा, डाक खाना तिराहा और क्रिश्चियन तिराहे को ई-रिक्शा वालों ने अपना अड्डा बना लिया है। सवारियां लेने के चक्कार में यह लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं। जिसके चलते दिनभर जाम लगता है। इधर उक्त मार्ग के दुकानदारों ने सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ को अपनी जागीर समझ लिया है। वह दुकानों के सामान फुटपाथ पर रखकर जाम व अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं। सड़क...