देवरिया, नवम्बर 8 -- मझौलीराज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मझौलीराज उपनगर में एक दिन पहले शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आने के बाद अब प्रशासन पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दे रहा है। दबंगों का मनोबल प्रशासन की लापरवाही के चलते मामला बढ़ता गया। पीडि़ता पांच महीने से रास्ते के लिए सलेमपुर तहसील व थाने का चक्कर पीड़िता लगाती रही। न तो दबंगों पर कार्रवाई हुई और न ही पीड़िता को न्याय मिला। कार्रवाई न होने के चलते दबंगों का मनोबल बढ़ा और महिला की बेरहमी से पिटाई की गई। जिसके बाद अर्द्धनग्न अवस्था में महिला को पुलिस चौकी तक दौड़ लगानी पड़ी। मझौलीराज एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता के पति की पांच वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है। पति के गुजर जाने के बाद जमीन के बंटवारे को लेकर उसके जेठ, देवर व अन्य परिजन से विवाद चल रहा है। उसक...