बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। सीडीओ केशव कुमार ने 50 लाख रुपये या उससे अधिक लागत के निर्माण परियोजनाओं, सड़क निर्माण, 50 लाख रुपए से कम लागत की निर्माण परियोजनाएं, बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति, राज्य पोषण मिशन, पशुपालन विभाग के कार्यां व मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित कार्यों के संबंध में बैठक की। सीडीओ ने अपने-अपने विभागीय कार्यों का नियमित अनुश्रवण व समीक्षा करने के लिए कहा। वहीं उन्होंने जिला स्तर की बैठकों में गत माहों में बिना बताए अनुपस्थित रहने पर ग्राम विकास अधिकारी आसफपुर को निलंबित करने के निर्देश बीडीओ आसफपुर को दिए हैं। मंगलवार को सीडीओ केशव कुमार ने 50 लाख रुपये या उससे अधिक लागत के निर्माण परियोजनाओं, सड़क निर्माण आदि की समीक्षा बैठक की। जिसमें अपने-अपने विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने तथा क...