कोडरमा, फरवरी 2 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधिढिबरा को लेकर प्रशासन एक तरफ लगातार कार्रवाई कर रही है,तो इस कार्रवाई से ढिबरा मजदूरों में आक्रोश पनप रहा है। ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ की बैठक शुक्रवार को मोदी-बर्णवाल धर्मशाला झुमरीतिलैया में हुई। बैठक में ढिबरा व्यवसाय को बचाने समाहरणालय के सामने 12 फरवरी से बेमियादी धरना देने,इसे सफल बनाने को लेकर व्यापक तैयारी,गांवों में प्रचार- प्रसार करने का फैसला लिया गया। बैठक में ढिबरा को लेकर प्रशासन की कारवाई और ढिबरा व्यवसाय को बचाने को लेकर चर्चा की गई। संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा घटवार ने कहा कि ढिबरा मजदूरों के रोजगार पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके कारण ढिबरा मजदूरों के सामने भुखमरी और बेरोजगारी का संकट गहरा गया है। उन्होंने कहा कि ढिबरा कोडरमा की पहचान है। लेकिन प्रशासन इसकी पहचान मिटाने...