गिरडीह, नवम्बर 19 -- जमुआ,प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बालू की अवैद्य धुलाई दिन दहाड़े की जा रही है। बताया जाता है कि पूर्व में जहां बालू माफिया रात के अंधेरे में बालू की ढुलाई करते थे, वहीं अब प्रशासन की निष्क्रियता का लाभ उठाते हुए दिन के उजाले में भी बालू ढो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बालू माफिया जमुआ के गढ़हारी नदी, कुम्हृगड़िया स्थित उसरी नदी, बासमता गांव स्थित उसरी नदी, खरगडीहा स्थित उसरी नदी, नावाडीह स्थित बुढ़िया नदी, दमगी स्थित उसरी नदी समेत अन्य नदी घाटों से प्रति दिन लगभग 100 ट्रैक्टरों से भी अधिक खुलेआम बालू की ढुलाई कर रहे हैं। इस तरह प्रति माह बालू माफियाओं द्वारा सरकारी राजस्व का चुना लगाकर करोड़ों रुपयों का वारा न्यारा किया जा रहा है। हालांकि इतने बड़े दुस्साहसिक काले कारोबार पर अंकुश लगा पाने में प्रशासन की...