बलिया, नवम्बर 28 -- बलिया। राजधानी मार्ग पर शहर से सटे बहेरी में सड़क किनारे लगने वाले मछली बाजार को शुक्रवार की सुबह प्रशासन की निगरानी में हटवाया गया। बाजार को अन्यत्र हटाने के लिए स्थानीय लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि सड़क किनारे खुले में बाजार लगने से परेशानी होती है। आसपास गंदगी भी फैलने से यहां रहने वालों और दुकानदारों को समस्या झेलनी पड़ती है। अधिकारियों ने बाजार को हटा लेने की हिदायत दी थी लेकिन दुकानदार नहीं हटे। शुक्रवार की सुबह सिटी मजिस्ट्रेट आशा राम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...