लोहरदगा, अक्टूबर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला प्रशासन की टीम बुधवार को किस्को प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत देवदरिया पहुंची। इस दौरान उपायुक्त ने देवदरिया पंचायत सचिवालय में ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। कहा कि ग्रामीण अपने जिला से पलायन न करें बल्कि सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं हैं, जिनका लाभ उठाकर यहीं उद्यम करें। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की सहायता से बकरी, बत्तख पालन, बैकयार्ड लेयर मुर्गी पालन, सुकर पालन आदि से जुड़ा जा सकता है। सब्जी उत्पादन, अंडा उत्पाद से अच्छी आमदनी हो सकती है। किसी एक उत्पाद के उत्पादन से अपने पंचायत को पहचान दिला सकते हैं। आपके के उत्पाद को बाजार दिलाने में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि का उपयोग किसी व्यवसाय को सुदृढ करने या उत्पादन बढ़ा...