भभुआ, मार्च 18 -- चैनपुर के इसिया गांव में होली के दिन ग्रामीणों ने किया था हमला अब तक 12 आरोपित हुए गिरफ्तार, 19 नामजद व 50 अज्ञात पर केस (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। पुलिस व प्रशासन की टीम पर होली के दिन हमला करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में सूरज पटेल, शिवम पटेल, आनंद राम तथा अप्राथमिक अभियुक्त प्रीतम सिंह शामिल हैं। सभी आरोपित इसिया गांव के निवासी हैं। थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि होली के दिन विधि व्यवस्था बनाने को लेकर गई पुलिस व प्रशासन की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया था। चैनपुर बीडीओ के वाहन के शीशे भी लोगों ने तोड़ दिया था। इस मामले में बीडीओ के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मालूम हो कि चैनपुर थाना क्षेत्र के इसिया गांव में होली के दिन दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसकी सूच...