हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को एक सूचना पर वनभूलपुरा क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान मलिक का बगीचा क्षेत्र में अवैध ढंग से संचालित सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री को सील किया गया। खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के लाइसेंस के बगैर फैक्ट्री संचालन पर प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की। एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, लेखपाल अरुण देवरानी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने मलिक का बगीचा क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि क्षेत्र में बिना किसी वैध निर्माण लाइसेंस, खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण लाइसेंस व आवश्यक अनुमति के बगैर सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री संचालित हो रही है। निर्माण प्रक्रिया में औद्योगिक सीओ₂ गैस...