हल्द्वानी, अप्रैल 17 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की निगरानी के लिए गुरुवार को एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम चौसला गांव पहुंची। टीम ने 9 स्थानों पर अतिक्रमण को लेकर पूर्व में जारी किए गए नोटिस वाले स्थानों का निरीक्षण किया। मौके पर पाया गया कि 5 स्थानों पर लोगों ने खुद ही सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। निरीक्षण के दौरान टीम ने सरकारी भूमि पर वर्तमान अतिक्रमण की स्थिति की जांच की। पूर्व में जारी अतिक्रमण हटाने के आदेशों का भौतिक सत्यापन किया गया। यह भी देखा गया कि किन स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू किया है और किन स्थानों पर आगे की कार्रवाई आवश्यक है। मौके पर पूर्व में 9 अतिक्रमणकारियों को नोटिस का अनुपालन कराने की जां...