हरिद्वार, जून 28 -- राजस्व तथा खनन विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात अवैध खनन के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की। प्रशासन की टीम ने अवैध खनन पर छापेमारी कर आठ स्टोन क्रशर सीज करते हुए ई-रवन्ना पोर्टल को बंद कर दिया। प्रशासन की छापेमारी से खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। डीएम मयूर दीक्षित ने विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर प्रशासन की संयुक्त टीम को छापेमारी के निर्देश दिए थे। संयुक्त टीम ने तहसील लक्सर क्षेत्र स्थित स्टोन क्रशर पर शुक्रवार की देर रात्रि तक छापेमारी की। छापेमारी में अवैध खनन एवं भंडारण करने वाले 8 स्टोन क्रशर पर छापेमारी की। प्रशासन की टीम ने किसान स्टोन क्रशर ग्राम महतोली, गणपति स्टोन क्रशर ग्राम ज्वाहर खान उर्फ झींवरहेडी, वानिया स्टोन केशर ग्राम महतोली, तुलसी स्टोन क्रशर ग्राम मुजपफपुर गुजरा...