अल्मोड़ा, अप्रैल 16 -- 18 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और उपकरण जब्त नगर आयुक्त ऋचा सिंह और एसडीएम राहुल शाह के नेतृत्व में चला अभियान हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह , पूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी के नेतृत्व में एक संयुक्त छापेमारी कार्यवाही की गई। जिसमें अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग करते हुए एक प्रतिष्ठान का भंडाफोड़ किया गया। वनभूलपूरा क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में घरेलू उपयोग के एलपीजी सिलेंडरों का अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर, एक इलेक्ट्रिक मोटर, रिफिलिंग मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। इस प्रकार की गतिविधियां न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करती ...