सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान। शहर के श्रीनगर स्थित दारोगा राय कॉलेज के पास जाम से परेशान स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन लगातार शिकायतों के बावजूद सड़क को अव्यवस्थित बाजार से मुक्त कराने में कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा। उनकी मांग है कि सब्जी विक्रेताओं को किसी निर्धारित स्थान पर शिफ्ट किया जाए या यातायात प्रबंधन सुधारा जाए। अब नागरिकों की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि क्या जल्द इस समस्या का कोई समाधान निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...