लोहरदगा, सितम्बर 20 -- लोहरदगा संवाददाता। लोहरदगा जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ ताराचंद ने शनिवार को एक मामले में दो पक्षों को बुलाकर समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की। जिसमें उक्त मामले में दोनों पक्षों ने अपनी बातें रखीं। प्रशासन ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं। दोनों पक्षों को आपसी सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की। साथ ही, सख्त निर्देश दिया कि उक्त मामले में किसी प्रकार का अफवाह नहीं फैलाया जाए। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन और राज्य स्तर की टीम द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है। बैठक में पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त मामले में सदर थाना, लोहरदगा में मामला -केस नंबर 174/25, दिनांक 19 सितंबर को दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। उपायुक्त द्वारा आम लोगों से अपील की गई कि पर्व-त...