रामपुर, जुलाई 17 -- बरसात के दौरान जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से हादसे का डर बना रहता है। बीते सप्ताह भर में अलग-अलग स्थानों पर जलभराव वाले इलाकों में डूबने से लोगों की मौत हुई है। जिसको लेकर जिला प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है कि बारिश के मौसम में जलभराव वाले इलाकों में न जाएं। अभिभावक भी जिम्मेदारी उठाएं और अपने बच्चों को ऐसे स्थानों पर जाने से रोकें। बरसात के मौसम में अक्सर इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं। इसीलिए अभिभावक जागरूक बनें और अपने बच्चों को बाहर खेलने आदि के बहाने से ऐसे स्थानों पर जाने से रोकें जहां पानी भरा हो। जलभराव की स्थिति बनी हुई हो। जिला प्रशासन ने वीडियो जारी कर लोगों से बारिश के मौसम में जलभराव वाले इलाकों में न जाने की अपील की है। पीएम के बाद पांच-पांच लाख का मुआवजा जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि निय...