प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ की बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने परिसर व शौचालय में गंदगी, शेडों की सफाई न होने के साथ ही अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं के निस्तारण न होने को लेकर प्रशासन की अनदेखी कहा गया। अधिवक्ताओं ने बैठक में कहाकि बार व बेंच के समन्वय पर गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। अधिवक्ताओं ने समस्याओं के निस्तारण न होने पर प्रशासन की अनदेखी बताया और कार्य से बिरत रहने का निर्णय लिया। बैठक में अधिवक्ता उदित नारायण के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अंबुज पांडेय, आशीष तिवारी, हरिनारायण पांडेय, अतुल मिश्र, अभिषेक शुक्ला, आशुतोष द्विवेदी, सुमित, दुर्गेशमणि त्रिपाठी, नवनीत पांडेय आदि मौजूद रह...