नई दिल्ली, जून 24 -- नई दिल्ली। राजधानी में जल का संकट गंभीर होता जा रहा है, लेकिन भूजल दोहन पर रोक लगाने में प्रशासन अब भी सुस्त नजर आ रहा है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के बावजूद दिल्ली में चार हजार से अधिक अवैध बोरवेल अब भी सक्रिय हैं, जिनसे बिना अनुमति के लगातार भूजल निकाला जा रहा है। दिल्ली जल बोर्ड ने राजधानी में अब तक कुल 20,297 अवैध बोरवेलों को चिह्नित किया है। जिनमें से महज 15,962 को ही संबंधित जिलाधिकारी द्वारा सील किया जा सका है। इसका मतलब है कि करीब 4335 अवैध बोरवेल अब भी प्रशासन की पकड़ से बाहर हैं। यह खुलासा हाल ही में जल बोर्ड द्वारा राजस्व के 11 जिलों में अवैध बोरवेल को लेकर एनजीटी को सौंपी गई रिपोर्ट में हुआ है। यह मामला आया नगर और उससे संबंधित इलाकों में बिना जल बोर्ड की अनुमति के अवैध बोरवेल लगाने और उस...