बदायूं, फरवरी 17 -- तहसील और जिला प्रशासन की अनदेखी की वजह से सोतनदी पर लगातार कब्जा हो रहे हैं और निर्माण भी किये गये हैं। कुछ वर्षों पहले सोत नदी से जैसे-तैसे कब्जा हटाया गया था और कब्जा मुक्त कराने के लिए फोर्स लगाकर बु्ल्डोजर चलाना पड़ा। अब फिर से वही जमीन पर कब्जा हो गए हैं। धीरे-धीरे करके पूरी जमीनों को कब्जाने की कोशिश की जा रही है। शहर में करीब दो से तीन किलोमीटर की लंबाई में सोत नदी निकली है। सोत नदी को इस इलाके में कब्जा लिया गया है अधिकांश सोत नदी की जमीन पर कब्जा किये गये हैं प्लाट काट दिये गये हैं और मकान व प्लाट बनाये गये हैं। इसमें बाईपास से कब्जा शुरू किया गया है जो लालपुल तक और लालपुल से शेखूपुर किनारे और नेकपुर से होते हुए दौरी निरोत्तमपुर इलाके तक सोत नदी में कब्जा किया गया है। बतादें कि लालपुल के पास आज से पांच वर्ष पह...