सहारनपुर, जून 17 -- बड़गांव। अंबेहटा चांद गांव में छह दिन से मांगों को लेकर धरनारत किसानों के बीच भाकिमसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है। मौके पर पहुंची एसडीएम रामपुर ने आश्वासन दिया, किसानों ने मांगों माने जाने तक धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया। गांव अंबेहटा चांद में किसान आबादी के उपर से हाईटेंशन लाइन हटाने, बकाया गन्ना भुगतान, निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे के बराबर बड़गांव से भगवानपुर गांव तक सर्विस रोड का निर्माण, यूरिया किल्लत दूर करने सहित कई मांगों को लेकर छह दिन से धरनारत हैं। भाकिमसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह ने कहा कि प्रशासन ने मांगों का समाधान नहीं किया तो किसान बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। धरने पर पहुंचीं एसडीएम रामपु...