सिद्धार्थ, मई 15 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के बर्डपुर नंबर तीन के नासिरगंज टोला में एक मदरसा सरकारी जमीन में संचालित हो रहा था। प्रशासन का नोटिस मिला तो मदरसा कमेटी ने खुद ही जेसीबी लगा कर ध्वस्त करा दिया। मलबा भी हटाने की तैयारी चल रही है। शासन के निर्देश पर प्रशासन ने जिले से सटी 68 किमी लंबी नेपाल सीमा पर सर्वे कराकर ऐसे मदरसा व मस्जिदों को चिन्हित कर लिया था। इसमें बर्डपुर नंबर तीन के नासिरगंज में काफी बड़ा मदरसा सरकारी भूमि पर बना हुआ मिला। इसके बाद प्रशासन ने मदरसा प्रबंधक को नोटिस थमाया तो मदरसा कमेटी के लोगों ने खुद ही जेसीबी लगाकर उसे ध्वस्त करा दिया है। डी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...