गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- पराली जलाने की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सख्त कदम उठाया है। शासन के निर्देश पर, जनपद की सभी तहसीलों और विकास खंडों में 'उड़न दस्तों' का गठन कर दिया गया है। ये दस्ते पराली जलाने की शिकायत मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे। दस्ते में तहसीलदार, थाना प्रभारी और कृषि अधिकारी जैसे प्रमुख अधिकारी शामिल हैं, जिनकी ऑब्जर्वेशन उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी करेंगे। पराली जलाने की पुष्टि होने पर संबंधित किसान के उपर न केवल कार्रवाई होगी, बल्कि उससे वसूली भी की जाएगी। इस निगरानी को मजबूत बनाने के लिए लेखपालों, ग्राम प्रधानों और कृषि विभाग के अधिकारियों का एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिससे सूचना तुरंत उड़न दस्तों तक पहुंचाई जा सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यद...