देहरादून, अक्टूबर 9 -- जिला प्रशासन ने राजधानी को नशा मुक्त करने के तहत नशे के सौदागरों व पैडलरों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है। नशा बेचने, फार्मा पदार्थों में मिलावट करने वालों पर अब संगीन धारा में ऑन द स्पॉट मुकदमा दर्ज होगा। चिन्हित उच्च शैक्षणिक संस्थानों में मास लेवल टेस्टिंग के लिए जिला प्रशासन ने 06 हजार टेस्ट किट क्रय की है। डीएम ने स्कूलों में गठित एंटी ड्रग्स समिति को डीएम ने सीधे एसटीएफ से लिंक करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के विजन ''ड्रग्स फ्री देवभूमि के संकल्प को साकार करने के लिए जिला प्रशासन ने प्रभावी रणनीति तैयार की है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में गुरुवार को ऋषिपर्णा सभागार में जिला स्तरीय नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन समिति की बैठक हुई। डीएम ने नशीले पदार्थो के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए विभागों को...