नई दिल्ली, जनवरी 29 -- mahakumbh stampede:प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने लोगों से अपील की है। रवींद्र पुरी ने कहा कि जो घटना हुई उससे हम दुखी हैं। हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे। जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान नहीं करें। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं। उन्होंने कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे। अपील करते हुए कहा कि संगम पहुंचने की बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए। आप पुण्य के भागी बनेंगे। यह प्रशासन की गलती नहीं है। करोड़ों लोगों को संभालना आसान नहीं है। हमें अधिकारियों के साथ सहयोग करना चाहिए। उधर, महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है। मेला प्रशास...