शाहजहांपुर, नवम्बर 17 -- प्रशासन का दावा भरपूर डीएपी, कलान से खुटार तक किसान लाइन में = 2600 मीट्रिक टन डीएपी की रैक भी किल्लत दूर नहीं कर पाई फोटो 51 शाहजहांपुर संवाददाता प्रशासन का दावा है कि जिले में भरपूर डीएपी है।वहीं किसान लाइन में लगे हुए हैं।किसानों का कहना है डीएपी के लिए समिति पर चक्कर लगाते हैं लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है।खाद आती है और खत्म हो जाती हैं लेकिन सभी को नहीं मिल पा रही। जिले में डीएपी खाद लेने के लिए किसानों को लाइन में लगना पड़ रहा है।कई जगह लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही।कलान से लेकर खुटार तक किसान डीएपी के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन खाद न मिल पाने की वजह से किसानों की गेहूं की बुवाई लेट हो रही है।या फिर किसान प्राइवेट दुकानदारों से डीएपी का विकल्प लेकर गेहूँ की बुबाई क...