आगरा, नवम्बर 8 -- जिले में किसानो की फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी गांव गांव पहुंचकर कैंपों के माध्यम से किसानों की रजिस्ट्री कर रहे हैं। अब 237269 पात्र किसानों में 132000 की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा हुआ है। जबकि 105269 किसान फार्मर रजिस्ट्री से वंचित हैं। यदि किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराएंगे तो उन्हें खाद्य व बीज नहीं मिलेगा। जिले में किसान सम्मान निधि के 237269 किसान हैं। इनमें से किसी के आधार में तो किसी की फर्द में नाम मैचिंग की समस्या बनी हुई है। इसके चलते किसान फार्मर रजिस्ट्री के लिए विभाग के यहां काफी चक्कर भी लगा चुके हैं, लेकिन उनका काम नहीं हुआ तो उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री से अपना मोह भंग कर लिया। इसी का परिणम है कि जिले में फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में किसान रुचि नहीं ले रहे हैं। फार...