लखीसराय, फरवरी 18 -- कजरा। जिला प्रशासन द्वारा डीजे पर रोक लगाए जाने के बावजूद थाना क्षेत्र में विभिन्न अवसरों के दौरान सरेआम लोग डीजे का प्रयोग कर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शादी-विवाह,लगन आदि के मौके पर डीजे का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है।.बारात के साथ ही अन्य विधि-विधान में भी इसके धुन पर लोग सड़कों पर झूमते नजर आ रहे हैं। वहीं डीजे के शोरगुल से आसपास के लोग परेशानी झेलने के साथ ही अपनी नींद खो रहे हैं। प्रशासन के शिथिल रवैये को लेकर उसको कोसते नजर आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...