संतकबीरनगर, जून 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में धनघटा के नायब तहसीलदार हरेराम यादव और महुली इंस्पेक्टर रजनीश राय के नेतृत्व में टीम ने बरौली गांव सीवान में छापेमारी की। इस दौरान बगैर परमिट के अवैध तरीके से मिट्टी खनन में शामिल एक लोडर मय ट्रैक्टर और दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। थाने लाकर सीज कर दिया है। इसी तरह टीम जोगाराजा सीवान में पहुंची। वहां पांच वाहन को पकड़ा गया। वाहन मालिक द्वारा रॉयल्टी सम्बन्धित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर थाने से छोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के बाद हड़कम्प की स्थिति बनी रही। बुआई का सीजन शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष है। इसे कुछ लोग अवसर बना लिए हैं। खाली खेतों से मिट्टी खनन का कारोबार तेज कर दिया है। प्रतिदिन सरकार को लाखों रुपये चपत लगाकर राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं। शायद ऐसी कोई सड़क न ह...