हल्द्वानी, जनवरी 10 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शनिवार को शनि बाजार से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान बाजार के लिए निर्धारित क्षेत्र से बाहर लगाई जा रही दुकानों का सामान जब्त किया गया। अतिक्रमण कर सजने वाली बाजार के कारण मंडी से गौला बाईपास को जोड़ने वाली रोड पर लगने वाला जाम वाहन चालकों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बना रहता है। इसके समाधान के लिए सड़क के पास गुजर रहे शनि बाजार नाले को कवर कर सड़क चौड़ी बनाई जानी है। नाले से जुड़े क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के समाधान के साथ ही सड़क चौड़ी होने पर जाम की समस्या के समाधान की उम्मीद जताई जा रही है। इसके लिए अतिक्रमण चिह्नित कर प्रशासन और नगर निगम ने इसे हटाना शुरू कर दिया है। शनिवार को यहां लगने वाले बाजार में सड़क पर फड़ और ठेले लगाकर...