सिमडेगा, नवम्बर 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रविवार को जिला जन संपर्क विभाग द्वारा संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का उदघाटन डीसी कंचन सिंह, एसपी एम अर्शी ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में डीसी कंचन सिंह ने कहा कि पत्रकारिता पेशे से जुड़े लोगों को उनके चुनौतीपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी पूर्ण निर्वहन करने के लिए प्रेस दिवस की बधाईयां दी। उन्होंने पत्रकार को देश और समाज के समक्ष दिन प्रतिदिन होने वाली घटनाओं को समतल दर्पण की तरह आम लोगों के सामने प्रस्तुत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक पवित्र उपासना है। इसे गरीबों का आवाज माना जाता है। उन्होने सभी पत्रकारों से राष्ट्रहीत को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और आम जनता के बीच मीडिया एक सेतु है। एसपी एम अर्शी ने सिमडेगा मी...