चंदौली, दिसम्बर 6 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर के योरोपियन कॉलोनी स्थित नागरिक सुरक्षा कार्यालय प्रांगण में 63वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम एवं नागरिक सुरक्षा कोर के प्रभारी राजेश कुमार ने संगठन का झंडारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि आप सभी जिस प्रकार से प्रशासन का सहयोग करते हैं वह काबिले तारीफ है। कहा कि प्रशासन और आमजन के बीच की मजबूत कड़ी है। आपकी उर्जा को देखते हुए संख्या बल में वृद्धि और प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जो भविष्य मे नागरिक सुरक्षा कोर को और मजबूती प्रदान करेगी। विशिष्ट अतिथि आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जतिन बी राज ने स्वयंसेवको का उत्साहवर्धन किया। कहाकि आप सदैव ऐसे ही जनसेवा को प्राथमिकता देते रहें। यदि...