महाराजगंज, अक्टूबर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसडीएम नवीन प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर व अस्पतालों पर पहुंचकर जांच की। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी की कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। जांच अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर चल रही कार्रवाई में अल्ट्रासाउंड सेंटर व अस्पतालों की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। एसडीएम के नेतृत्व में एसीएमओ डॉक्टर उमेश चंद्रा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अंग्रेज सिंह, सीओ अंकुर गौतम एवं बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स कस्बे के खनुआ चौराहे पर स्थित अस्पताल पहुंची। अस्पताल की ओपीडी, अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं मरीज वार्ड की जांच पड़ताल की गई। अस्पताल चौराहे पर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड सेंटर एवं छपवां बाईपास पर स्थित एक अस्पताल की ...