गोपालगंज, जनवरी 27 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए क्रिकेट मुकाबले में प्रशासन इलेवन ने जनप्रतिनिधि इलेवन को 59 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशासन इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में सबइंस्पेक्टर राहुल कुमार के 52 रन व अंचल पदाधिकारी मुन्ना कुमार के 28 रन व बीडीओ विनीत कुमार के 18 रन की बदौलत 135 रन का स्कोर बनाया। वहीं जनप्रतिनिधि इलेवन ने इबरार खान के 15 रन व नागेन्द्र के 40 रन की बदौलत 12 ओवरों में 76 रन ही बना सकी। विजेता टीम को प्रखंड प्रमुख वाजिद अली ने ट्रॉफी दिया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राहुल कुमार को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...