जहानाबाद, दिसम्बर 19 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। दूना छपरा पंचायत में प्रशासन आपके गांव कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया। शिविर में उपस्थित लाभार्थियों ने विभिन्न विभागों से संपर्क कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन समर्पित किए तथा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिला प्रशासन द्वारा मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन करते हुए लाभार्थियों को राहत प्रदान की गई। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि निर्धारित तिथियों पर अपने- अपने पंचायत एवं प्रखंड में आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएँ एवं अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। शिविर में सामाजिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, नि:शक्तता पेंश...