दुमका, नवम्बर 14 -- जामा। पांच वर्षो से प्रखंड के दलदली गांव स्थित चरकनाथ मंदिर का विवाद प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद भी सुलझ नहीं पा रहा है। एक तरफ जहां एक व्यक्ति मंदिर का मठाधीस बन बैठा है, वहीं ग्राम प्रधान, मुखिया समेत पूरा गांव खड़ा है। गुरूवार को एक बार फिर अंचलाधिकारी में वाद की सुनवाई होनी थी। दर्जनों ग्रामीण निर्धारित तिथि व समय पर सीओ कार्यालय पहुंचे भी, लेकिन विपक्षी मंदिर पूजारी रमेश मिर्धा के नहीं पहुंचने से सुनवाई एवं कमेटी बनने की तिथि टल गई। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीओ के आदेश का भी पालन नहीं हो पा रहा है। एसडीओ ने सीओ को कमेटी गठित करने का आदेश दिया था। सीओ के द्वारा ग्रामीणों एवं पुजारी रमेश मिर्धा की बैठक बुलाई जाती है, लेकिन विपक्षी रमेश हर बार बहाना बना बैठक में नहीं पहुंचते है। जिससे सुनवाई नहीं हो पाती है, ग्रामीणों...