अंबेडकर नगर, अगस्त 7 -- इंदईपुर, संवाददाता। हंसवर थाना क्षेत्र के जल्लापुर सरैया गांव में सप्ताह भर से चल रहे विवाद का गुरुवार को प्रशासन की मौजूदगी में काफी गहमागहमी के बीच सुलह समझौते से पटाक्षेप हो गया। गांव निवासी रणविजय सिंह अपनी आबादीशुदा जमीन पर निर्माण करवा रहे थे, जिस पर गांव के ही दूधनाथ पुत्र राम प्रसाद ने यह कहकर बखेड़ा खड़ा कर दिया कि निर्माण कार्य उनके निजी भूमि बाग के नंबर में हो रहा है, जिस पर उनका कब्जा व दखल है। विवादित मामले में रणविजय सिंह ने एसडीएम टांडा के यहां प्रार्थना पत्र देकर पैमाइश की मांग की तो एसडीएम के निर्देश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने बाकायदा निशानदेही की। थोड़ी से भूमि पर विवाद के चलते दोनों पक्षों को कोई कार्य करने से मना कर दिया था। भीम आर्मी के जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम, दिनेश कुमार समेत दर...