हल्द्वानी, मई 7 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सोमेश्वर घाटी के सूपाकोट में अतिवृष्टि से हुए नुकसान पर प्रशासनिक हीलाहवाली से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को सांसद अजय भट्ट से उनके आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने प्राचीन नौले और घरों को हुए खतरे से अवगत कराया और जल्द कार्रवाई की मांग की। सांसद ने गुरुवार सुबह डीएम से बात करने का आश्वासन दिया। इधर, एक साल से कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने 8 मई को अल्मोड़ा में धरने की तैयारी की है। प्रवासी ग्रामीण रमेश चंद्र पांडे और धीरज पांडे ने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के प्राक्कलन के बावजूद मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने आपदा कार्यों में देरी के लिए जवाबदेही तय करने और समय सीमा निर्धारित करने की मांग की है। ग्रामीणों ने मतदाता सूची में नाम न होने के कारण भेदभाव का भी आरोप लगाया। उनका...