बागपत, अप्रैल 22 -- आयुक्त मेरठ मंडल के आदेश पर प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिनौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ अमित गुप्ता को जरूरी दिशा निर्देश दिए। सोमवार को कमिश्नर मेरठ के आदेश पर मंडलीय निरीक्षक राजकीय कार्यालय मेरठ की प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने सीएचसी बिनौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम प्रभारी मधु ने सबसे पहले ओपीडी, आईपीडी , इमरजेंसी ,ओ टी, लेबर रूम , कोल्ड चैन , डिस्पेंसरी, वित्तीय अभिलेख, लैब व अन्य कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को अस्पताल का समस्त स्टाफ मौजूद मिला। निरीक्षण टीम के द्वारा अस्पताल में स्टाफ कम होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। सीएचसी मे चिकित्सा अधिकारी, लैब टेक्नीशियन , एक्स-रे टेक्नीशियन , डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि ...